MUMBAI. बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार इन दिनों काफी दुखी है। उनके दुखी होने की वजह कुछ और नहीं बल्कि अक्षय को 'कनेडा कुमार'कह जाना है। लोग अक्सर अक्षय को'कनाडा कुमार' कहकर ट्रोल कर उन्हें खरी-कोटी सुनाते है। एक्टर इस नाम को सुनते हुए तंग आ चुके हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही उनका भारतीय पासपोर्ट आ जाएगा।
A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)
कनाडा कुमार कहे जाने से दुखता है अक्षय का दिल
दरअसल अक्षय के पास कनाडा का पासपोर्ट और नागरिकता है। इस वजह से ट्रोल्स उन्हें 'कनेडा कुमार' या 'कनेडियन कुमार' कहकर बुलाते हैं। वो इस नाम से कहलाने से पूरी तरह से परेशान हो चुके हैं। 2019 में एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय ने वादा किया था कि वो जल्द भारतीय पासपोर्ट के लिए अप्लाई करेंगे। लेकिन अब इस बात को तीन साल से ज्यादा समय हो चुका है। अब उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा कि कनाडा का पासपोर्ट होने का ये अर्थ नहीं है कि मैं भारतीय नहीं हूं। मैं पूरी तरह से भारतीय हूं। मैं यहां नौ सालों से था जब मुझे अपना पासपोर्ट मिला। मैं इस बात के बारे में विस्तार में बात नहीं करुंगा कि मैंने क्यों ये पासपोर्ट बनवाया था और क्या हुआ था। सिनेमाघरों में मेरी फिल्में नहीं चल रही थीं, वगैरह वगैरह, चलो वो ठीक है।
A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)
जल्द आएगा अक्षय का पासपोर्ट
अक्षय कुमार ने ये भी बताया कि 2019 में उन्होंने भारतीय पासपोर्ट के लिए अप्लाई जरूर किया था लेकिन उसके बाद देश में कोरोना की एंट्री हो गई थी। उस वजह से काफी लंबे समय तक उनका काम नहीं बन पाया। हालांकि अब उनका रिनाउन्स का लेटर अभी आ गया है और बहुत जल्द उनका पूरा पासपोर्ट भी आ जाएगा।
A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)